Maruti का मार्केट गिराने के लिए आ गयी है Tata Nexon 2024, जोरदार माइलेज के साथ कम कीमत जब बाजार में डीजल गाड़ियों की कमी है, कार निर्माता कंपनियां नई डीजल वेरिएंट को लाने में कतरा रही हैं, इस बीच टाटा मोटर्स ने नया धमाका किया है। कंपनी ने अपनी न्यू जनरेशन कूपे कार Tata Curvv का न केवल पेट्रोल बल्कि डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किया है। अब लोग इसके आते ही कंपनी की डीजल में सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon से कंपेयर कर रहे हैं।
Tata Nexon की खुबिया
टाटा नेक्सन को कंपनी ने पैट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ बाजार में उतार है. वहीं इनमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. साथ ही ये एक सुरक्षित कार भी मानी जाती है. कंपनी के अनुसार टाटा नेक्सन 17.18 से लेकर 24.08 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है.
इसे भी जाने :-
मार्केट में चमचमाते लुक और सुपर माइलेज के साथ भोकाल एंट्री कर ली है TVS Raider 125 बाइक, कीमत बस इतनी
Maruti का मार्केट गिराने के लिए आ गयी है Tata Nexon 2024, जोरदार माइलेज के साथ कम कीमत
Tata Nexon इंजन डिटेल्स
यह भी पढ़े :-
60kmpl के जोरदार माइलेज के साथ मिल रही है मात्र 2,142 रूपए में Hero hf deluxe, जल्दी ले कर जाये अपने घर
डीजल में Tata Nexon के बेस वेरिएंट की बात करें तो इसका Smart Plus 1.5 Diesel 5MT वेरिएंट 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आता है। जबकि Tata Curvv में डीजल इंजन का बेस वेरिंएट 11.49 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा। बता दें Tata Nexon Smart Plus 1.5 Diesel मैनुअल वेरिएंट में आता है। इसमें हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यंग जनरेशन के लिए बाजार में ये Fearless Purple, Daytona Grey, Flame Red और Pristine White चार अट्रैक्टिव कर ऑप्शन में ऑफर की जा रही है।
Tata Nexon फीचर्स
फिलहाल बाजार में मौजूद नेक्सन 16 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। कार में 1497 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो इसे हाई स्पीड देता है। कार में 180 Kmph की टॉप स्पीड निकलती है। कार का बेस मॉडल 7,99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में 5 स्पीड और 7 स्पीड ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है, जो इसे हाई पिकअप देता है।
यह भी जाने :-
Samsung के फ़ोन के कैमरा को टक्कर देने मार्केट में लॉन्च हो गया है Vivo V30Pro, अपने चमचमाते लुक और फीचर्स से बड़ा रहा है सेल