New 2025 Samsung galaxy s25 : मार्केट मे जल्द पेश होने जा रहा New samsung galaxy s25 फीचर्स मिलेंगे भरपुर

New 2025 Samsung galaxy s25 : मार्केट मे जल्द पेश होने जा रहा New samsung galaxy s25 फीचर्स मिलेंगे भरपुर सैमसंग जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा लॉन्च करने वाला है। फोन की कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। फोन के जनवरी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन में टाइटेनियम फ्रेम और बड़ा डिस्प्ले होगा। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा।

Also read: –New 2025 mahindra XUV 700 : दमदार look और जबरदस्त featurs से मार्केट मे रुआब जमाने आ रही New mahindra की स्मार्टी कार

पिछले साल से ही इंतजार हो रहा था कि आखिर Samsung Galaxy S25 series कब आएगी। इस दौरान कई तरह के लीक्स भी सामने आए जिनमें विभिन्न तारीखें बताई गई है। लेकिन अपने फैंस के लिए आज की सुबह मंगलमय करते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी एस25 सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। खुलासा हो गया है कि Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra 22 जनवरी को लॉन्च होंगे।

New 2025 Samsung galaxy s25 : मार्केट मे जल्द पेश होने जा रहा New samsung galaxy s25 फीचर्स मिलेंगे भरपुर

Samsung की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S25 Ultra जल्द भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च के लिए तैयार है। इस बार फोन में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही कंपनी ने फोन की डिजाइन में बदलाव किया है। हालांकि फोन के लॉन्च से फोन की कीमत और कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

2025 Samsung Galaxy S25 price

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को भारत में पिछले जनरेशन से ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल लॉन्च गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत 1,29,999 रुपये थी, जिसे इस साल 1,35,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल कंपनी की ओर से Galaxy S25 सीरीज की ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर की वजह से कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।

Also read: –128GB Rom स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 44W वाले चार्जर के साथ OnePlus Nord CE 3, फ़ोन

Galaxy Unpacked January 2025

सैमसंग ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि वह आने वाली 22 जनवरी को ‘गैलेक्सी अनपैक्ड जनवरी 2025’ का आयोजन करने जा रही है। इस Galaxy Unpacked Event के मंच से कंपनी ने नई गैलेक्सी एस25 सीरीज पेश की जाएगी। 22 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गैलेक्सी अनपैक्ड आयोजित होगा जो भारतीय समयानुसार रात के 11 बजकर 30 मिनट पर लाइव होगा।

Galaxy S25 series में कौन से फोन लॉन्च होंगे

सैमसंग की आने वाली गैलेक्सी ए25 सीरीज़ में इस साल पांच फोन मॉडल लाए जा सकते हैं। फिलहाल सीरीज के तहत 22 जनवरी को Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च होंगे। वहीं इनके अलावा Samsung Galaxy S25 Slim मॉडल भी लाए जाने की चर्चा है जो शायद बाद में लॉन्च होगा। इसी तरह कुछ महीनों बाद Samsung Galaxy S25 FE (फैन एडिशन) को भी पेश किया जा सकता है

Galaxy S25 series की कीमत

Samsung Galaxy S25 प्राइस

  • 8GB RAM + 256GB Storage – $699 (60,000 रुपये)
  • 12GB RAM + 256GB Storage – $799 (68,800 रुपये)

सीरीज का बेस मॉडल यानी सैमसंग गैलेक्सी एस25 8जीबी रैम के साथ लाया मार्केट में उतारा जा सकता है। चर्चा है कि इस फोन की शुरुआती कीमत 700 डॉलर के करीब हो सकती है जो भारतीय करंसी अनुसार 60 हजार रुपये के करीब है। इसी तरह Galaxy S25 12GB RAM का प्राइस 800 यूएस डॉलर यानी 69 हजार रुपये के करीब हो सकता है। बताते चलें कि इंडिया में इस फोन का कीमत यूएस की तुलना में कुछ अधिक हो सकती है।

Samsung Galaxy S25 Ultra प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – $1299 (1,09,500 रुपये)
  • 12GB RAM + 512GB Storage – $1419 (1,19,650 रुपये)
  • 16GB RAM + 1TB Storage – $1659 (1,39,890 रुपये)

जैसा कि आप देख सकते हैं ऊपर लिखी गई कीमत अमेरिकी डॉलर में बताई गई है। दरअसल गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की कीमत विदेशी टिपस्टर द्वारा लीक गई है जिसके मुताबिक Galaxy S25 Ultra 1 लाख 9 हजार 500 रुपये में लॉन्च होगा। इसी तरह फोन के 12जीबी+512जीबी वेरिएंट का रेट इंडियन करंसी अनुसार 1 लाख 19 हजार रुपये के करीब तथा सबसे बड़े 16जीबी+1टीबी वेरिएंट का प्राइस 1 लाख 40 हजार रुपये के करीब हो सकता है

Galaxy S25 series के फोन

सबसे पहले सवाल यही उठता है कि सैमसंग की आने वाली गैलेक्सी ए25 सीरीज़ में कौन से मॉडल लाए जाएगे। बीते सालों में लॉन्च हुई गैलेक्सी एस सीरीज़ के आधार पर कहा जा सकता है कि अपकमिंग सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। इन तीन स्मार्टफोंन को मार्केट में लाने के बाद कंपनी Samsung Galaxy S25 FE (फैन एडिशन) को भी लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy S25 Slim के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। टिप्स्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने शुक्रवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लीक्स में बताया कि सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम में 6.6-इंच का डिस्प्ले होगा। यदि यह जानकारी सही है, तो गैलेक्सी S25 स्लिम का डिस्प्ले गैलेक्सी S25+ मॉडल के समान हो सकता है, जो गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ जनवरी 2025 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Leave a Comment